चुनाव आयोग ने बिहार में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) जारी कर दिया है। इस बार मतदाताओं की संख्या 6% घटकर 7.42 करोड़ रह गई है। 69 लाख नाम हटाए गए जबकि 21.53 लाख नए वोटर्स जुड़े। सबसे ज्यादा नाम सारण, समस्तीपुर और पूर्णिया में कटे हैं, वहीं पटना, दरभंगा और मुजफ्फरपुर में नए वोटर्स की संख्या बढ़ी है। शहरी क्षेत्रों में मतदाता बढ़े और ग्रामीण इलाकों में कटौती ज्यादा हुई। यह नई सूची चुनावी समीकरणों को बदल सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार पहली बार वोट डालने वाले युवा आगामी विधानसभा चुनाव में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं। <br /> <br />#BiharVoterList #BiharElection2025 #ElectionCommission #VoterListUpdate #BiharPolitics #BiharNews #AssemblyElection #BiharYouthVoters #BiharSIR #Election2025<br /><br />~ED.106~GR.122~